जालन्धर(PMN): जहाँ एक और जालन्धर के जिला प्रशाशनिक अधिकारी खास कर जालन्धर के डीसी साहब द्वारा दो दिन पूर्व एक आदेश जारी किया गया था जिसमे बिजली के पंखे, कूलर और ए सी इत्यादि की दुकानों को खुलने की छूट दी गई थी।
परन्तु फगवाड़ा गेट के गुप्ता एलेक्टिकल्स के मालिक राज कुमार गुप्ता का कहना है कि फगवाड़ा गेट में कूलर, पंखे और ए सी के इलावा भी जैसे कि एल ई डी टी वी, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल और मोबाइल एसेसरी को सेल करने की दुकानें भी पुलिस की मिलीभगत से खुल गई है।जो कि ज़रूरी समान की श्रेणी में नहीं आती। जो कि डी सी साहिब के आदेशों का सरेआम उलंघन है।
मार्किट के कुछ दुकानदार सरकार के मेडिकल विभाग के द्वारा जारी गाईडलाइन्स को दर किनार कर सोशल डिस्टेनसिंग की भी सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे है।पहले आदेशों में दुकानों को समय दिया गया था सुबह 7 बजे से 3 बजे तक जो बाद में 10 बजे से 3 बजे कर दिया गया। लेकिन कुछ दुकानदार घरों से ही सारा सारा दिन माल सप्लाई करके कानून की धज्जियां उड़ा रहें हैं।ये लोग अपने छोटे से लालच में सारा माहौल ख़राब कर रहे हैं।उनको देखकर बाकी लोग भी गुमराह हो रहें हैं।
गुप्ता एलेक्टिकल्स के मालिक ने जालन्धर के डीसी साहब को मांग की है कि इस सारे मामले की जाँच होनी चाहिए।