जालंधर कैंट, ( pawan kumar ) : जालंधर कैंट पत्रकार भाईचारे की एक मीटिंग का आयोजन स्थानीय झारिया मल ट्रस्ट में किया गया। जिसमें प्रिंट मीडिया व इलेट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित हुए। इस मौके सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजेशन का मुख्य रूप से ख्याल रखा गया। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सबसे पहले “जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन” का गठन किया गया तथा इस उपरांत प्रधान पद के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किये गए। जिसके चलते पवन खरबंदा द्वारा कुमार संजीव का नाम प्रधानगी पद के लिए प्रस्तावित किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से कुमार संजीव को “जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन” प्रधान चुन लिया। इस मौके इंटरनैशनल वैश फेडरेशन पंजाब इकाई के प्रधान महेश गुप्ता, रामा मंदिर के प्रधान कमल चौहान, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान चरनजीत सिंह चड्डा, सुरभि क्लब के प्रधान तरुण गर्ग, गणपति सेवा सोसायटी के प्रधान एंव पूर्व पार्षद हरविंदर सिंह पप्पू, कांग्रेसी नेता राज कुमार राजू ,
रामलीला कमेटी के प्रधान सतीश गोयल मोनी, नवयुवक वाल्मीकि सभा के प्रधान भारत बत्रा, नवयुवक सेवा सोसायटी के प्रधान प्रदीप कुमार चीकू, शिव मंदिर मोहल्ला नो. 27 के प्रधान दीपक कुमार ने माता की चुनरी, सिरोपा व फूल मालाएं डाल कर कुमार संजीव को बधाई दी। इस मौके नवनियुक्त प्रधान कुमार संजीव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और एक मजबूत संगठन बनाएंगे। मेट्रो एनकाउंटर के संपादक राकेश शांतिदूत, मिस्टर सांझ एजीएम फास्ट वे, सीनियर पत्रकार बृज गुप्ता, अश्विनी मल्होत्रा, महेश खोसला, जसपाल सिंह व सतपाल वर्मा द्वारा भी कुमार संजीव को बधाई दी गई। इस मौके मुनीश कुमार तोखी, पवन खरबंदा, नीरज वत्स, जी एल गुलाटी, हरशरन सिंह चावला, कुमार संजीव, राकेश कुमार, राज कुमार, रितेश गुप्ता, जतिन राजपूत, रमन जिंदल, सुनील कुमार सोनू, नवीन, रमेश कुमार, सुनील, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सूरज चड्डा, सोमनाथ गिल, बसंत, रूप, विनोद कुमार, संजीव, वी के कांबली, गौरव आदि उपस्थित थे।