जालंधर(PMN): लोगों की दिक्कत को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले रविवार को लागू लाकडाउन में ढील दी थी। कैप्टन ने कहा था कि रविवार को आवाजाही पर रोक नहीं होगी और लोग आईकार्ड दिखाकर जरुरी काम पर जा सकते हैं। हालांकि सीएम ने दुकानें बंद रहने की ही बात कही थी, लेकिन दुकानदारों को स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी कि दुकानें खुलनी है या नहीं। इस पर जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने शनिवार को कहा है कि रविवार को सिर्फ जरुरत के सामान की दुकानें ही खुलेंगी। शहर में धारा 144 लागू रहेगी और कोई भी बाजार व अन्य दुकानें नहीं खुल सकती।