जालंधर(PMN): डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने कोविड-19 महामारी को लेकर जालंधर में घोषित किए कंटेनमेंट जोन्स की सूची को रिव्यू किया है। जिससे शहरवासियों के लिए बड़ी राहत है कि अब कंटेनमेंट जोन्स की पिछली सूची 19 क्षेत्रों से कम होकर केवल 12 इलाकों तक सीमित रह गई है।
डी.सी. ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय से मिली रिपोर्ट को मुख्य रखते हुए जालंधर जिले में कंटेनमैंट जोन्स घोषित किए इलाकों में संशोधन किया है जिनमें कंटेनमैंट जोन-1 के अंर्तगत आते बस्ती दानिशमंदा के राजा गार्डन, श्री गुरु रविदास/नगर, न्यू रसीला नगर, शिवाजी नगर, बेगमपुरा व सुरजीत नगर के अलावा न्यू गोविंद नगर (गली नं.8),डल्ल्यू.क्यू. वाली गली बस्ती शेख, ईश्वर कालोनी काला संघिया रोड के इलाके शामिल है। इसी तरह से कंटेनमैंट जोन-2 के अंतर्गत केवल 3 मोहल्ले बाकी रह गए है जिनमें काजी मोहल्ला, किला मोहल्ला व रस्ता मोहल्ला शामिल है। इन सभी कंटेनमैंट जोन्स को सेहत विभाग के प्रोटोकाल अनुसार सील रखा जाएगा और विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक कंटेनमैंट जोन्स संबंधी इलाकों की लिस्ट रिवाइज की जाएगी।