पंजाब मीडिया न्यूज़ (पवन कुमार): Jalandhar News – रूद्र सेना संगठन के वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा को फोन पर यह जानकारी मिली कि एक गाय कल रात से नहर में पानी के बीच खड़ी है पानी भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और गाय बाहर नहीं निकल पा रही रही।
संगठन द्वारा मौके पर जाकर गाय को रस्सी और सीडी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस सेवा कार्य में रुद्र सेना संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहिल कश्यप उमेश शेखर आनंद ने सहयोग किया।
मौके पर शेखर ने बताया कि गाय को जब पकड़ने की कोशिश की जा रही है तो गाय नहर में इधर-उधर काफी देर तक भागती रही। जिससे हमें बहुत मशक्कत करनी पड़ी लेकिन साथियों ने मिलकर स्थानीय लोगों की मदद के साथ गाय को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई।