जालंधरः (PNM) थाना नंबर 5 के एरिया में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले हफ्ते ही यहां दिनदिहाड़े महिला से 11 ग्राम की चेन की स्नैचिंग हुई थी। उस मामले में आरोपी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। ये महिला दूध लेकर घर लाैट रही थी जब वारदात हुई।
वहीं, कल बस्ती शेख के उजाला नगर में बीती देर रात तेज धार हथियारों लैस 4 दर्जन हमलावरों ने जमकर गुंडागर्दी करते हुए कई घरों मे तोड़फोड़ की जिसमें 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने करीब 1 घंटे तक उजाला नगर में गुंडागर्दी करते हुए अपने घरेलू कुत्ता घुमा रहे एक व्यक्ति को बुरी तरह से हमला कर दिया। जाते जाते हमलावर लेब्रा पालतू कुत्ता भी साथ ले गए।
जानकारी देते हुए घायल सुनील शर्मा पुत्र कृष्ण लाल शर्मा निवासी उजाला नगर और उनकी पत्नी वंदना शर्मा ने बताया कि रात्रि 9 बजे के करीब वे अपने घर के बाहर अपने पालतू कुत्ता घुमा रहे थे उसी दौरान कुछ युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और पड़ोस में किसी से झगड़ा करने लगे, इसी दौरान एक युवक बाहर आकर सुनील शर्मा से डंडा मांगने लगा डंडा ना देने पर युवक ने उनके मुंह पर मुक्का मार दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गए।