जालंधर (PMN) में वीरवार का दिन थोड़ी राहत देने वाला ही रहा। जहां पूरे पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 150 मामले रिकार्ड किए गए वहीं जालंधर में सिर्फ तीन मरीज ही पॉजिटिव मिले। हालांकि अब भी कुल 89 मरीजों के साथ जालंधर पंजाब में पहले पायदान पर बना हुआ है। कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 8 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने 1 मई से कर्फ्यू में ढील देनी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह 7-11 बजे तक चार घंटे गली मोहल्लों में अकेली दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि बाजारों में दुकानें बंद रहेगी। सिंगल और मल्टी ब्रांड स्टोर और मॉल, बार्बर शॉप, सैलून भी बंद रहेंगे। जिले के 30 कंटेनमेंट क्षेत्रों में दुकानें या प्रशासन जालंधर में सशर्त इंडस्ट्री चलाने की अनुमति पहले ही दे चुका है।