जालंधर(PMN): बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए तहसील कांपलेक्स में अलाट करने की पेशकश की है। जहां पर बेरोजगार युवक फोटो स्टेट व फार्म बिक्री सहित कांपलेक्स से संबंधित किसी भी तरह का कारोबार कर सकते हैं। तहसील कांपलेक्स में पड़े हुए 54 बूथों में से 53 को ड्रा के माध्यम से अलॉट किया जाएगा। इनमें से एक बूथ को लेकर कोर्ट में स्टे लिया जा चुका है।
लंबे अर्से बाद होने जा रही अलॉटमेंट
तहसील कांप्लेक्स में जिला प्रशासन के अंतर्गत आ चुके इन 53 बूथों की लंबे अर्से के बाद अलाटमेंट होने जा रही है। जिससे बेरोजगारों को रोजगार का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही तहसील कांप्लेक्स में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को भी कई तरह की सुविधाएं परिसर के अंदर ही प्राप्त हो जाएंगी।
23 नवंबर को सुबह 10 बजे तक करें आवेदन
तहसील कांप्लेक्स में बूथ हासिल करने के लिए 23 नवंबर को सुबह 10 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। इसी दिन दोपहर 12 बजे ड्रा के माध्यम से बूथ अलाट कर दिए जाएंगे।