जालंधर (PMN): कोरोना के मरीजों को आंकड़ा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में शुक्रवार काे काेराेना वायरस के 20 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए। नए अाए मरीजाें में संजय गांधी नगर से सात अाैर बाकी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुरु नानक नगर गांव पतड़ कलां इलाके से पाए गए हैं। विभाग को 200 के करीब मरीजाें की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।