जालंधर (पवन कुमार):कोरोना महामारी से अब चाहे लोग लापरवाह हो गए हैं परन्तु अभी भी पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जालंधर में कल देर रात कोरोना के 10 ओर नए मामले सामने आए हैं, जो कि कोरोना का एक बड़ा धमाका है। इस कारण इलाको में दहशत का माहौल बरकरार है। अब कल देर रात 10 ओर लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, इस से कुल रोगियों की संख्या 238 हो गयी है