Harnamdaspura Jalandhar: Sixty people protesting funeral in Punjab.
Punjab Media News: कोरोना वायरस के चलते लोगों के बीच इतना डर फैल चुका है कि कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार तक नहीं होने दे रहे हैं। जालंधर में वीरवार को ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें लावां मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद हरनामदासपुरा के श्मशानघाट पर उसका संस्कार करने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। पहले तो पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। फिर, विरोध तीखा होता देख हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के लोगों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। देर शाम पुलिस ने हरनाम दास पुरा में प्रदर्शन करने वाले करीब 60 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर दिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिन लोगों ने कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया है, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द उनकी पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
- जालंधर : अर्बन स्टेट Sparkle मसाज सेंटर पर पुलिस की रेड, दो लड़के और दो लड़कियों गिरफ्तार,
- CBSE Syllabus : सीबीएसई ने इस्लाम का उदय और मुगल साम्राज्य को किताब से हटाया, फैज की शायरी भी ‘उड़ाई’
- Horoscope Today 24 June: मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली, कन्या और कुंभ राशि वाले रहें सतर्क
- JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर, आधार कार्ड नहीं है तो ले जाएं यह दस्तावेज, वरना पछताएंगे
- EV : यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIS ने जारी किए ई-वाहनाें की बैटरी के जरूरी मानक
जालंधर में शवदाह के लिए लग सकती हैं इलेक्ट्रिक मशीनें
वीरवार को हरनामदासपुर में जिस तरह से लोगों ने कोरोना संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार रोकने के लिए हंगामा किया उससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि भविष्य में यदि कोई इस तरह की मौत होती है तो हर जगह पर ऐसा विरोध झेलना पड़ सकता है। जालंधर में इस समय एलपीजी से चलने वाला शवदाह गृह किशनपुरा श्मशानघाट में है। वह भी खराब पड़ा है। इसके अलावा रंधावा मसंदा और हजारा गांव में है। बाकी किसी जगह पर यह सुविधा नहीं है।
अब ऐसे में पुलिस कमिश्नर और डीसी इस समस्या का हल निकालने के लिए इलेक्ट्रिक मशीनें मंगवाने पर विचार कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरनामदासपुरा में जो हुआ, वैसा भविष्य में न हो, इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। जल्द डीसी वरिंदर शर्मा से बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा।