जालंधर(PMN): पंजाब कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी हरीश रावत मंगलवार को नकोदर में होने वाली ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने पहुंचे। वह यहां करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे। रैली का आयोजन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किया जा रहा है।
कृषि सुधार कानून के विरोध में नकोदर में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली में हरीश रावत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ है। इस अवसर पर कांग्रेस के हलका इंचार्ज जगबीर बराड़ ने कहा कि अगर नए कानून लागू होते हैं तो मंडियों का वजूद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान खत्म होता है तो कोई नहीं बचेगा। जब फसल ही नहीं होगी तो खाने को कुछ नहीं होगा। जीवन भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड किसानों के साथ है और आखरी दम तक रहेगा।
उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का भी आभार जताया। बराड़ ने कहा कि हरीश रावत इस समय पंजाब कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं और सभी को उनका साथ देना चाहिए। रावत बाद में कांग्रेस भवन में जालंधर शहरी और देहात के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।