जालंधर(PMN): जिम और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लोगों के साथ देखा गया आरती राजपूत जी का कहना है कि जैसे जालंधर शहर में सभी व्यापारी वर्ग को एक निश्चित समय के लिए व्यापार करने के लिए अनुमति दी है ऐसे ही जालंधर में जिम और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को भी अनुमति दी जाए, क्योंकि स्पोर्ट्स किसी भी देश का गौरव होता है और इसी स्पोर्ट्स के माध्यम से देश को मैडल और गौरव प्राप्त होता है। आज सरकार ने उसी पर रोक लगाकर देश के गौरव पर रोक लगा दी है।
इसका दूसरा पहलू देखा जाए तो जिम के किराए और बैंक की किश्ते न देने की वजह से जिम संचालको पर भारी बोझ पड़ गया है, अगर यही हालत रहे तो जैसे पहले कुछ जिम मालिको ने आत्महत्या की कहीं वही स्थिति दुबारा उत्पन न हो जाए और अगर यदि ऐसा हुआ यो इसकी सीधे ज़िम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी और हमारा आंदोलन उतना तीखा हो जाएगा। क्योंकि अब देश का युवा अपने हक़ के लिए ओर कितनी जाने गवाएगा। आपसे अनुरोध है कृपा कुछ निश्चित अवधि के लिए जिम और स्पोर्ट्स एक्टिविटी को खोला जाए ताकि सभी वर्ग का संतुलन बना रहे।
जालंधर जिम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन किशन लाल शर्मा, प्रधान रैम्स, महासचिव आरती राजपूत, कुणाल अग्रवाल, नेहा, अश्विनी कुमार, अवतार सिंह मिक्की, दलजीत सिंह, एबी, मोनू, रविंदर पाली ,ओंकार सिंह ,मिट्ठू कुमार, जतिन, गोली आदि मौके पर उपस्थित थे