जालंधर(PMN): पिछले काफी दिनों से बीजेपी की तरफ से कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाए जा रहे है कि उनके विधायक और नुमाइंदे सरकारी राशन का घपन करने लगे हुए है।जिसकी सचाई तब पता चली जब कांग्रेसी विधायक के करीबी के होटल के अंदर सरकारी राशन की बोरिया पड़ी मिली।
वीओ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एंव उनके विधायको ने सरकारी राशन बाटने को लेकर वाहवाही बटोर रहे थे।लेकिन आज हमारी टीम ने जब ग्राउंड जीरो इस बात की हक़ीक़त पता की तो देखा जो राशन बांटा गरीब परिवारों में बांटा जाना था वो स्टोर करके एक निजी होटल के मेन हाल में रखा था।बता दे ये होटल जालंधर के सेंट्रल हल्के के विधायक के करीबी का है।होटल के मेन हाल के दरवाजे को जंजीरों से बांद कर ताला लगा रखा है।इन तस्वीरों से ये साफ हो जाता है कि कांग्रेस सरकार के विधायक और उनके नुमाइंदे सरकारी राशन का हेरफेर कर रहे है।
वीओ – इस बारे जब निजी होटल के काम करने वाले कर्मचारी से जब इस स्टोर किये गए राशन के बारे में ओछा तो उसने बताया की निजी होटल राकेश का ओर अंदर पड़ा समान विधायक राजेन्द्र बेरी का है।
बाइट – कर्मचारी ( निजी होटल में काम करने वाला )
वीओ – पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया ने कहा कि उन्होंने मंत्री आशु ओर बीपीएल से इसकी जानकारी मांगी है।इसकी कमान जालंधर के डीसी हाथ मे दी जाए तो पता चला जायेगा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार का गरीब लोगों को दिया गया राशन कहा बांटा गया।
बाइट – मनोरंजन कालिया ( पूर्व विधायक )
वीओ – इस बारे जालंधर के डीसी घनशाम थोरी से पूछा गया तो कारवाही होने की बात की।इसमें डीएफएसो से जानकारी मांगेंगे।
बाइट – घनशाम थोरी ( जालंधर डीसी )