लुधियाना (PMN): लुधियाना पुलिस ने डोकी गैंग के एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करके उसके 7 सदस्यों को काबु किया है जो हथियारों की नौक पर लूटपाट की
वारदातों को अंजाम देते थे आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक खाली प्लाट से काबु किया है जिसके विरुद्ध
थाना डिवीजन न 3 में मामला दर्ज किया गया है पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों पर लूटपाट करने के 28 अलग अलग मामले दर्ज हैं वो जेल भी जा चुके हैं पुलिस ने आरोपियों से 7.65 वोर की
पिस्तौल चार जिंदा कारतूस एक डंमी पिस्तौल एक एयरगन 4 तेजधार हथियार 6 मोटर साइकिल एक ऐक्टिवा 7 मोबाइल फोन और इन्टरनेट डोंगल बरामद की है उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के भी आदि है जो मोटर साइकिल पर सवार होकर अलग अलग जगह से नकदी मोबाइल सोने की चैन इत्यादि से नशे की पूर्ति करते थे छीना हुआ समान जो अन्य लोगों को बेचा जाता था उस पर भी आरोपियों से गहराई से जांच की जा रही है।