पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन केस ट्रेस!
जालंधर (गिरीश कुमार) : थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने हॉस्पिटल से चुराए गए मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया की एएसआई रूपलाल अपनी पुलिस टीम के साथ बस्ती पीर दाद रोड लेदर कंपलेक्स में नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान दो युवक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए उन्होंने नाका देखकर मोटरसाइकिल रोक लिया और डरकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक भाग गया जो युवक मोटरसाइकिल चला रहा था वह पीछे मुड़ने लगा तो अचानक उसका टायर स्लिप हो गया और वह गिर गया जिसको एएसआई रूपलाल ने अपनी टीम की मदद के साथ उस को काबू कर लिया युवक से जब मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो वह घबरा गए पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमृतपाल सिंह उर्फ अनवर पुत्र पलविंदर सिंह निवासी गांव धीरपुर थाना करतारपुर जिला जालंधर बताया है दौड़ने वाले युवक का नाम देवेंद्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव मंसूरवाल बेट थाना ढिलवा जिला कपूरथला बताया है युवक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने मोटरसाइकिल 21 दिसंबर 2020 को दोआबा हॉस्पिटल के बाहर से चुराया था जिसमें देवेंद्र सिंह गोलू मेरे साथ था और नंबर प्लेट उतारकर नहर में फेंक दी थी पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ धारा 379 201 411 केस दर्ज कर लिया है और चोरी किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है पुलिस के पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पता लगा है !
11-10- 2020 को जेपी नगर में एक पैदल जा रही लेडीस का पर्स लूटा था!
25-10-2020 को रात को लवली हार्डवेयर स्टोर नारायण कंपलेक्स रोड की दुकान से कैश चोरी किया था!
26-10- 2020 कपूरथला रोड नजदीक स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैं एक लेडीस का पर्स लूटा था!
यह सारे मामले बस्ती बावा खेल थाने में दर्ज हैं थाना प्रभावी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि दविंदर सिंह उर्फ गोलू अभी फरार है जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी!