जालंधर (PMN): टड्डा पिंड में मुस्लिम समाज की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन का पुतला फूंक कर नबी की शान में गुस्ताखी करने का रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के भाईचारे ने कहा कि मुस्लिम कौम हर तरह की बातें और हर तकलीफ को बर्दाश्त करता हुआ आया है, पर अब तो सब्र की ईनतेहा हो गई है, जो न काबिले बर्दाश्त है। किसी भी कीमत पर मुस्लिम कौम या अमनपसंद व्यक्ति जो सभी धर्मों का मान सम्मान करता हो वह कभी भी गवारा नहीं कर सकता की इंसानियत के पैकर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम का की शान मे गुस्ताखी की जाए या किसी भी धर्म के मानने वाले को ठेस पहुंचाई जाए इस मौके पर मोहम्मद अकबर अली रहमत अली मौलाना सलीम रजा मौलाना मूसा रजा सूफी मुख्तियार इरफान खान ने कहा कि भारत के मौजूदा हुकूमत से हमारी गुजारिश है फ्रांस के सभी धातुओं और प्रोजेक्ट का भारत से बाइकार्ट किया जाए, ताकि फ्रांस को महसूस हो मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की शान मे गुस्ताखी करने वालों के साथ भारत का कोई सहयोग नहीं है इस मौके पर हाजी हसन दिन हाजी अशरफ अली शाहनवाज खान गुलाम मुस्तफा इस्लाम रमजान अली इम्तियाज अहमद सूफी अब्दुल अजीज मोहम्मद अनवर मोहम्मद परवेज मोहम्मद तबरेज आदि के इलावा भारी तादाद में मुस्लिम समाज शामिल था।