जालंधर (PMN): जिले में चार और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजा गार्डन की 65 साल की महिला सांस की समस्या की वजह से सिविल अस्पताल में दाखिल हैं जिनका टेस्ट करोना पॉजिटिव पाया गया। लम्मा पिंड की 28 साल की गर्भवती महिला, लाडोवाली रोड प्रीत नगर का 29 साल का युवक और टैगोर नगर का 55 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं है। कुल संख्या 270 पहुंच गई है। 9 की मौत हो चुकी है।