जालंधर (गिरीश कुमार): फोकल प्वाइंट में स्थित बिट्टू के ढाबे की दीवार तोड़कर तेज रफ्तार कार अंदर जा घुसी। कार की टक्कर से दीवार की ईंटें कई फुट दूर तक उछलीं। दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं लगीं। सूचना पर फोकल प्वाइंट चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे।ढाबा मालिक ने बताया कि वे अपनी ढाबे पर बैठे थे। उस समय ढाबे पर कोई ग्राहक नहीं था। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और ढाबे की दीवार टूट गई। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दीवार में जा लगी। फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज मदन ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। वहीं कोई जानी नुक्सान भी नहीं हुआ है जिसके चलते कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है।