जालंधर ( गिरीश कुमार ) : थाना डिवीजन न 8 के अंतर्गत फ़ोकल पॉइंट के पास एक समाचार पत्र में काम करने वाले व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी पहचान बुद्धि प्रकाश (24) हाल निवासी लाडोवाली रोड़,मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है। वह एक स्पोर्ट्समैन था उनके दोस्तों ने बताया कि 2019 में वह रेस में सिल्वर मेडल नेपाल से जीतकर लाया था मैं बहुत मेहनती लड़का था।वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि फ़ोकल पॉइन्ट ,सोढल सईपुर रोड़ के नजदीक एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस 108 व पुलिस को सूचित किया। लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर नहीं आई। वही पठानकोट चौक के पास स्थित कपूर हॉस्पिटल की वेन पहले पहुँच गई! व लोगों की मदद से उसे कपूर हॉस्पिटल पहुचाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही थाना न 8 के प्रभारी ने कहा कि युवक काम पर जा रहा था सरिए से टक्कर होकर संतुलन बिगड़ते हुए ट्रक में जा टकराया जहां पर ट्रक चालक द्वारा उसे कुचल दिया गया। ट्रक चालक को राउंड उप कर लिया है पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है । वही ट्रक चालक पुलिस को बताया कि उसकी कोई गलती नही है, सरिए से लदे रिक्शा से टकरा कर हादसा हुआ है।