जालंधर ( गिरीश कुमार) : पंचवटी मंदिर गौशाला मैं आज गुंजन अरोड़ा को पायलट बनने पर सम्मानित किया गया उसने पायलट बन कर जालंधर शहर का मान सम्मान बढ़ाया है योगेश मल्होत्रा ने बताया कि गुंजन अरोड़ा ने जालंधर में +2 करके फिर पटियाला में बीटेक की फिर उसने पायलट की पढ़ाई पर ध्यान दिया इस दौरान बहुत मुश्किले आई। फिर भी गुंजन अरोड़ा ने हौसला नहीं छोड़ा और आगे बढ़ती ही गई इस अवसर पर श्री रजनीश बग्गा और आशु कोटी जी ने मां और बेटियों पर आधारित बड़े ही सुंदर कविता बोलकर गुंजन अरोड़ा का मान सम्मान बढ़ाया और कहा कि लड़कियां हर काम में लड़कों से आगे निकल रही हैं। इस शुभ अवसर पर गौशाला प्रबंधक कमेटी की सारी टीम ने और आपने अध्यक्ष लकी मल्होत्रा जी की अध्यक्षता में गुंजन अरोड़ा को माताजी की चुनरी देकर गौ माता का आशीर्वाद दिया।