Fear of Corona / Punjab News / Jalandhar Coronavirus Lockdown Update; Man Who Spitting On Notes Who Sent To Hospital By Wearing PPE Kit
Punjab Media News: जालंधर जिले के कस्बा फिल्लौर में शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, जो थूक लगाकर नोट सड़क पर फेंक रहा था। बताया जाता है कि इसे किसी नोट सड़क पर गिराते देखा तो पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल पीपीई किट पहनाकर इसे जालंधर भेज दिया है। वहां पर इसका टेस्ट किया जाएगा और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बीते सप्ताहभर में जालंधर शहर के कुछ इलाकों में सड़क पर नोट फेंके जाने के तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो बार नोट तो एक बार सिक्के गिराए जाने की घटनाएं शहर में घटी। सूचना के बाद पुलिस ने इन पैसों को सैनिटाइज कराने के बाद कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं के चलते लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी इन नोट के वीडियो काफी वायरल हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।
इसी बीच शनिवार को फिल्लौर में एक फैक्ट्री में काम करने वाला एक व्यक्ति फैक्ट्री से बाहर निकला तो इसने दो हजार, पांच सौ व सौ रुपए के नोट थूक लगाकर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद लोगों जब इस व्यक्ति को नोट फेंकते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और नोट फेंकने वाले व्यक्ति को दबोचा।
1000+ Whatsapp Group Join Link | The Best Whatsapp Group Name 2021
https://punjabmedianews.com/whatsapp-group-join-link-and-group-name/
यह संदिग्ध व्यक्ति उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जो यहां फिल्लौर में एक फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस का कहना है कि नोट फेंकने वाले व्यक्ति को पीपीई किट पहनाकर जालंधर भेजा जा रहा है। वहां पर इसका टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उस जगह को भी सैनिटाइज करवा दिया गया है, जहां यह व्यक्ति पकड़ में आया था।
- अमृतपाल कार छोड़ बाइक पर भागा था:दाढ़ी छोटी कर बदला हुलिया
- पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
- आज पारिवारिक जीवन मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल
- गैर-लाइसेंसी हथियारों पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त
- खालिस्तानियों की खैर नहीं! ब्रिटेन के इस सांसद ने दी चेतावनी