जालंधर (PMN) : जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से कार्यकारिणी प्रधान कमलजीत सिंह भाटिया,महासचिव अशोक नागपाल, पीआरओ बृज अरोड़ा, कैशियर बलवीर सिंह ढडा, अरविंदरपाल सिंह चावला, सतपाल सेतिया, संदीप तनेजा की देखरेख में किसानो के समर्थन में रोष मार्च निकाला गया जिसमें जालंधर फोटोग्राफ्स क्लब की कोर कमेटी और क्लब के सभी मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पंजाब भर के फोटोग्राफरस क्लबों में कपूरथला फोटोग्राफरस क्लब,फगवाड़ा फोटोग्राफरस क्लब, नकोदर फोटोग्राफरस क्लब, दोआबा फोटोग्राफर एसोसिएशन, होशियारपुर फोटोग्राफरस क्लब, सुल्तानपुर फोटोग्राफरस क्लब, मालपुर फोटोग्राफरस क्लब के सभी मेंबर शामिल हुए क्लब की ओर से बीएमसी चौक से रोष मार्च निकाला गया और पुडा कंपलेक्स में जाकर सभी ने धरना दिया सामूहिक तौर पर सभी फोटोग्राफर ने सरकार से निवेदन किया कि किसानों की जल्द से जल्द सभी मांगे माननी चाहिए और काले कानून वापस लेने चाहिए ताकि सभी किसान परिवार अपने अपने घर वापस जा सके जालंधर फोटोग्राफ्स क्लब और सहयोगी क्लबों के साथ यह प्रदर्शन धरना पूरी तरह शांत मई ढंग से दिया गया इस अवसर पर क्लब के कार्यकारी प्रधान कमलजीत सिंह भाटिया ने आए हुए सभी फोटोग्रापर्क्स का धन्यवाद किया जेपीसी क्लब की ओर से सभी मेंबरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई इस रोष मार्च में गुरशरण सिंह राज,सुजीत सिंह,राहुल अरोड़ा,पवन कुमार भगोरिया,प्रवीण महाजन,दीपक सेठ,बंटी अरोड़ा संजीव सचदेवा,जगदीश कुमार, मोहिंदरपाल,अनूप कुमार,अमन कुमार,हैरी सिंह,कुलविंदर जोहल,तजिंदर कुमार,मंजीत सोहल,मिंटू राणा,पवन कुमार,राहुल अरोड़ा,राजिंदर सिंह,रमन मादान,ऋत्विक कुमार, विमलजीत, गुरजीत सिंह,मनजिंदर सिंह,चेतन,पलटा,कुलदीप सिंह,और सैकडो फोटोग्राफर धरने में शामिल हुए।