पठानकोट चौक पर सिद्धू हॉस्पिटल के नजदीक कार्यालय खोल कर अग्रवाल सभा के नाम पर धंधा कर रहे अविनाश सिंगला पर थाना न:8 में जांच अधिकारी मदन लाल द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर न: 8 करीब आधा दर्जन से अधिक धाराओं अधीन दर्ज की गई है जिसमे एपिडेमिक डिसीस एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट तक शुमार है। जानकारी में पता चला कि ’11 हजार दो और कर्फ्यू पास लो’ शीर्षक के साथ खुलासा किया था कि कैसे अग्रवाल सभा के नाम पर अविनाश सिंगला ने लंगर सेवा हेतु 11 हजार रुपए की वसूली कर उक्त सेवादारों को जैसे प्रशासन ने राशन व दवाइयां सप्लाई कर के वालो को पीले पास जारी किए थे उसी वर्कर पीले रंग के पास सभा के नाम पर अपना नाम व नम्बर लिख पास जारी कर दिए गए थे।
रिपोर्टर, अमरजीत सिंह