Lockdown में छात्रों के अभिभावकों से मांगी फीस, एपीजे स्कूल को शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
जालंधर लॉकडाऊन और कफ्र्यू के दौरान पंजाब सरकार द्वारा स्कूल मैनेजमेंटों को छात्रों के अभिभावकों से फीस न मांगने के जो निर्देश दिए गए थे उन निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से कुछ स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। जालंधर में एपीजे पब्लिक स्कूल की मैनेजेमेंट/प्रिंसिपल के नाम भी नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि 23 मार्च को सभी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देश जारी किए गए थे कि अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए फीसें लेने की अंतिम तिथि को री शेड्यूल किया जाए। साथ ही एडमिशन फीस जमा करवाने के लिए एक माह का वक्त अवश्य दिया जाए। इस संदर्भमें एपीजे स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है कि छात्रों के अभिभावकों को फीसें अदा करने के लिए कहा जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि स्कूल ने शिक्षा विभाग के निर्देशों का उल्लंघन किया है। विभाग की तरफ से स्कूल मैनेजमेंट को जारी नोटिस में कहा गया है कि विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करने पर क्यों न आपके स्कूल को दी गई एनओसी/मान्यता रद्द कर दी जाए। स्कूल मैनेजमेंट को 7 दिन में जवाब दाखिल करना होगा।