जालंधर(PMN): जम्मू-कश्मीर से चूरा पोस्त लाकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने आए नशा तस्करों- पुलवामा निवासी तारिक अशरफ मीर और उसके साथी बिलाल अहमद के मोबाइल ने कई राज खोले हैं। दोनों के मोबाइल से जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब के जालंधर सहित कई शहरों के नशा तस्करों के नंबर मिले हैं। पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस सभी को घेरने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दोनों नशा तस्करों को उनके ग्राहकों ने ही संपर्क करना था। कुछ मोबाइल नंबर पुलिस को ऐसे मिले हैं, जिनसे उनको फोन आए थे। बताया जा रहा है कि यह वही लोग हैं, जो उनसे नशा लेने वाले थे। पुलिस ने सभी नंबर ट्रेस करने पर लिए लगा दिए हैं। इनमें कुछ लोग जालंधर के भी हैं। इसके अलावा पुलिस को कुछ और नंबर में मिले हैं, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के हैं। यह लोग वह बताए जा रहे हैं जिनसे आरोपित नशा लेकर आए थे। जल्द ही देहात पुलिस इस मामले में और बड़ा खुलासा कर सकती है।
गत आठ नवंबर को भोगपुर पुलिस ने सप्लाई होने वाले चूरा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए थे। एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया था कि थाना भोगपुर के एएसआई सतनाम सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर से चुरा पोस्त सप्लाई करने के लिए ट्रक में लाया जा रहा है। पुलिस ने भोगपुर मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर जम्मू-कश्मीर से आ रहे ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में से 220 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।
ट्रक चालक की पहचान पुलवामा निवासी तारिक अशरफ मीर और उसके साथी बिलाल अहमद के रूप में हुई थी। दोनों काफी दिनों से इस धंधे में जुड़े हुए थे। जांच में सामने आया कि दोनों ने पंजाब के अलग-अलग शहरों में चूरा पोस्त को सप्लाई करनी थी।