डॉ. राजन भण्डारी (चंडीगढ़) और कुदरतजोत कौर (पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमश: प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री दायित्व के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है । यह घोषणा आज चुनाव अधिकारी डॉ. शिव कुमार डोगरा द्वारा प्रदेश कार्यालय (जालंधर) से की गई है । दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 वर्ष रहेगा और दोनों पदाधिकारी जालंधर में 30 नवंबर 2020 को होने वाले 52वें प्रदेश अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे ।
डॉ राजन भण्डारी आप जीरकपुर जिला मोहाली के रहने वाले है। आपकी शिक्षा पी॰एच॰डी॰ (भूगोल) तक हुई है । आप विद्यार्थी परिषद में विद्यार्थी जीवन से ही सक्रिय कार्यकर्ता है । आपका विद्यार्थी परिषद से संपर्क 1997 से है । पूर्व में आप चंडीगढ़ महानगर उपाध्यक्ष व अध्यक्ष, मोहाली विभाग प्रमुख रहे है । वर्तमान में आप पंजाब प्रांत अध्यक्ष है। आप इस सत्र (2020-21) के लिए प्रांत अध्यक्ष पुनः निर्वाचित हुए है । आप का निवास चंडीगढ़ है ।
कुदरतजोत कौर आप जिला रोपड़ (रूपनगर) की रहने वाली है। आप पंजाब विश्वविद्यालय से विधि विभाग तीसरे वर्ष की छात्रा है। आपका विद्यार्थी परिषद से संपर्क 2017 से है। पूर्व में आप विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की कार्यकारिणी सदस्य रही है । वर्तमान में आप केंद्रीय कार्यसमिति की सदस्य एवं प्रांत छात्रा प्रमुख है। आप इस सत्र (2020-21) के लिए प्रदेश मंत्री निर्वाचित हुई है। आपका केंद्र चंडीगढ़ है।