जालंधर (PMN): डा. अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों पंजाब में हुए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के कथित दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अंबेडकर चौक जालंधर में शुरु की गई श्रंखला बद्द भूख हड़ताल आज दूसरे दिन में दाखिल हो गई। यह भूख हड़ताल लड़ी बार प्रोग्राम के तहत 5 दिसंबर तक चलेगी।
आज की भूख हड़ताल डा.अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष श्री राजन अंगुराल के साथ सचिव जै किशन सोनी, चिराग वडेहरा,शुभम बामण,सचिन कुमार ने उनका सहयोग किया। इस मौके पंजाब की कांग्रेस सरकार से मांग की कि कांग्रेसी मंत्री साधू सिंह धर्मशोत के खिलाफ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के संबंध में सीबीआई जांच करवाई जाए तथा उन्हें उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की गई। इस मौके राजन अंगुराल ने कहा कि दलित हित्तों व स्कालरशिप घोटाले की जांच के लिए अंतिम सांस तक संर्घष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केे मंत्री धर्मशोत ने दलितो के हको डाका डालते हुए स्कालरशिप में करोड़ों रुपए का गबन कर दिया। पर पंजाब सरकार द्वारा मंत्री धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी गई जिसका विरोध करते हुए श्री अंगुराल ने कहा कि मंच की ओर से 5 दिसंबर 2020 तक निरंतर सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक शांतिमय तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से कम से कम 5 व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि इस भूख हड़ताल में कई समाजिक तथा धार्मिक संस्थाए आगे आई है जिनमें भीम संर्घष कमेटी,महादेव ब्लड सेवा सोसायटी,यूथ क्लब सेवा सोसायटी,भीम संर्घष कमेटी महिला विंग,सांसी नौजवान सभा,नौजवान सभा जालंधर कैंट ने समर्थन देने की घोषणा करते हुए अगामी दिनों में भूखहड़ताल पर बैठने का विश्वास दिया है। शाम को पर्यावरण वैलफेयर सोसायटी एवं नौजवान सभा जालंधर कैंट के सदस्यों धरने पर बैठों को जूस पिला कर उनकी भूख हड़ताल खुलवाई। अगामी दिनों में कई सदस्यों ने इस मुहिम में जुडऩे का आश्वासन दिया है।
फोटो
दूसरे दिन की भूखहड़ताल पर बैठे डा.अंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारी