जालंधर (पवन कुमार) : थाना बस्ती बावा खेल जालंधर की पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और 8 कारतूस सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बस्ती बावा खेल के एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि एएसआई रघुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ शास्त्री नगर चौक में थे एएसआई रघुवीर सिंह को एक मुखबिर ने सूचना दी कि स्वरूप सिंह निवासी कोट सदीक अपने डब मे पिस्तौल डालकर कपूरथला रोड से बाबा बुड्ढा जी पुल पर जा रहा था। इस दौरान एएसआई रघुवीर सिंह ने अपने साथी समेत बाबा बुड्ढा जी पुल पर नाकाबंदी की थी। मुखबिर ने एएसआई रघुवीर सिंह को बताया कि वह व्यक्ति पैदल आ रहा है पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा !इस दौरान रघुवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ उसको गिरफ्तार कर लिया उसने अपना नाम स्वरूप सिंह उर्फ रूप सुपुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी कोट सदीक बताया। उसके पास एक पिस्तौल बरामद हुई जिसके ऊपर Made India II लिखा हुआ था। इस दौरान उसके पास से 8 कारतूस भी बरामद हुए हैं थाना प्रभारी ने बताया कि पहले भी इसके कई थानों में मामले दर्ज हैं। इस दौरान बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आबाकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।