जालंधर (पवन)- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के वर्चुअल उद्घाटन समारोह से जिले में होने वाली कई गतिविधियों का आग़ाज़ हो गया है। उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज सभी प्रमुख विभागों को इस महीने दौरान भाव 18 जनवरी से 17 फरवरी तक करवाए जाने वाले कई कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बन्धित अलग -अलग उतरदायित्व सौंपे।
इस सम्बन्धित और अधिक जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सड़क सुरक्षा महीना इस वर्ष सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा विषय पर मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कई गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि महीना भर चलने वाली जागरूकता मुहिम, जिस में ब्लैक स्पॉट्स को सुधारना, ब्लाक, सब -डिविज़न और ज़िला स्तर पर टैक्सी चालकों, स्कूल बस चालकों और थ्री -व्हीलर चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इसी तरह वाकथोन, हेलमेट जागरूकता रैली, पैदल यात्रियों का सुरक्षा दिवस, वाहनों पर रिफलेक्टर लगाना, जनतक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कैंप, प्रेशर हारनों की जांच और स्कूलों और कालेजों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित भाषण देना जैसी जागरूकता गतिविधियां भी करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि समूह सम्बन्धित विभागों को महीना भर चलने वाली गतिविधियों को निर्विघ्न ढंग से पूर्ण करने को यकीनी बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस विशाल अभ्यास में कोई ढील सहन नहीं की जायेगी। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से जिले में पहले ही 45 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की जा चुकी है, जिन को सुधारने के लिए प्रशासन की तरफ से सीऐसआर फंडों में से एक लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।