Coronavirus Jalandhar : Dozens of beggars roaming in Maqsudan Mandi as a threat to Jalandhar
Punjab Media News: देशभर में कोरोना खतरे से बचने के लिए लोगों में शारीरिक दूरी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पर इसमें एक छोटी सी चूक पूरे जालंधर शहर पर भारी पड़ सकती है। मकसूदां सब्जी मंडी में हर सब्जी विक्रेता और आढ़ती को जांच के बाद अंदर भेजा जा रहा है, लेकिन अंदर बिना किसी जांच और पहचान के भीख मांगने वाले दर्जनों लोग शहर के लिए बड़ा खतरा बनकर घूम रहे हैं।
Coronavirus Jalandhar के लिए खतरा
दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस भीड़ में जाकर मांगते हैं या फिर वहां पर गिरी सब्जियां उठाकर बाहर सस्ते दाम में बेचने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई एक भी संक्रमित अंदर गया तो सब्जी विक्रेताओं के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। सब्जी विक्रेता हर घर में पहुंच रहे हैं।
इसके चलते पूरे शहर पर एक ऐसा खतरा आ जाएगा, जिसे दूर करना किसी के बस में नहीं रहेगा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं था, लेकिन यह गंभीर समस्या है। डी.एस.पी. रैंक का अधिकारी इस मामले की जांच करेगा और मंडी में घूमने वाले किसी भी ऐसे व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
- जालंधर : अर्बन स्टेट Sparkle मसाज सेंटर पर पुलिस की रेड, दो लड़के और दो लड़कियों गिरफ्तार,
- CBSE Syllabus : सीबीएसई ने इस्लाम का उदय और मुगल साम्राज्य को किताब से हटाया, फैज की शायरी भी ‘उड़ाई’
- Horoscope Today 24 June: मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली, कन्या और कुंभ राशि वाले रहें सतर्क
- JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर, आधार कार्ड नहीं है तो ले जाएं यह दस्तावेज, वरना पछताएंगे
- EV : यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIS ने जारी किए ई-वाहनाें की बैटरी के जरूरी मानक