Coronavirus Jalandhar : Dozens of beggars roaming in Maqsudan Mandi as a threat to Jalandhar
Punjab Media News: देशभर में कोरोना खतरे से बचने के लिए लोगों में शारीरिक दूरी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पर इसमें एक छोटी सी चूक पूरे जालंधर शहर पर भारी पड़ सकती है। मकसूदां सब्जी मंडी में हर सब्जी विक्रेता और आढ़ती को जांच के बाद अंदर भेजा जा रहा है, लेकिन अंदर बिना किसी जांच और पहचान के भीख मांगने वाले दर्जनों लोग शहर के लिए बड़ा खतरा बनकर घूम रहे हैं।
Coronavirus Jalandhar के लिए खतरा
दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस भीड़ में जाकर मांगते हैं या फिर वहां पर गिरी सब्जियां उठाकर बाहर सस्ते दाम में बेचने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई एक भी संक्रमित अंदर गया तो सब्जी विक्रेताओं के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। सब्जी विक्रेता हर घर में पहुंच रहे हैं।
इसके चलते पूरे शहर पर एक ऐसा खतरा आ जाएगा, जिसे दूर करना किसी के बस में नहीं रहेगा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं था, लेकिन यह गंभीर समस्या है। डी.एस.पी. रैंक का अधिकारी इस मामले की जांच करेगा और मंडी में घूमने वाले किसी भी ऐसे व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा ‘साड़ी स्टाइलिंग’ पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन ।
- पंजाब में पेट्रोल व डीजल हुआ महंगा, जानिए रेट में कितनी हुई बढ़ोतरी
- कांग्रेस ने पटियाला की सांसद परनीत कौर को किया निलंबित
- पंजाब का ECHS घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट:अमृतसर पुलिस ने डॉक्टरों को दी थी क्लीन चिट
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा शिअद-बसपा गठबंधन, मायावती, सुखबीर और हरसिमरत की दिल्ली में हुई बैठक