जालंधर(PMN): कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है जिस कारण इस वायरस का प्रकोप लगातार जारी है और इसकी चपेट में आने वाले रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर जिले में आज अभी तक 83 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। इनमें से 60 की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है और अब 23 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
जालंधर में वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन भी जहां जिले में कोरोना से 4 और रोगियों की मौत हो गई वहीं 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन 87 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, उनमें भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के चीफ मैनेजर सहित 13 स्टाफ सदस्य भी शामिल थे।