Corona in Punjab: Two new cases of corona virus have been reported in Jalandhar Punjab Corona Cases, Amritsar, Ludhiana, Patiala, SAS Mohali, Chandigarh, Nawanshehr Corona Case
Punjab Media News: जालंधर में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। यह पॉजिटिव मरीज लाल बाजार और राजा गार्डन कपूरथला रोड के रहने वाले हैं। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 24 हो गई है। कांग्रेस नेता के संपर्क में आए विधायक बावा हैनरी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आज ही कर्फ्यू पास अप्लाई करें : All India Curfew Pass Apply Online
https://punjabmedianews.com/india/covid-19-curfew-pass-apply-now/
इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण से जिले में दूसरी मौत हुई है। मामला शाहकोट के निकटवर्ती गांव कोटला हीरा की महिला का है, जो नौ अप्रैल को सिविल अस्पताल में मृत अवस्था में पहुंची थी। विभाग टीम ने एहतियातन सैंपल जांच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। उस महिला का पति एनआरआइ है और कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा था। इससे पहले रविवार को सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने सात नए मरीजों की पुष्टि की थी।
Corona in Jalandhar; सब्जी मंडी में महिला के पांच रिश्तेदार पॉजिटिव
सिविल सर्जन ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी इलाके के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस परिवार की महिला पहले पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कर उनके सैंपल लिए गए थे। रविवार को आई रिपोर्ट में महिला का पति, जेठ, जेठानी, भतीजा व बहू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Corona in Jalandhar ; दूध की सप्लाई करता था करतारपुर का पॉजिटिव
सेहत विभाग के अनुसार करतारपुर के गांव तलवंडी भीला में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह तब्लीगी जमात से जुड़ा है। वह इलाके में दूध की सप्लाई करता है। विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि वह कहां-कहां दूध की सप्लाई करता था। हालांकि सेहत विभाग का मानना है कि चूंकि दूध को उबाल कर ही प्रयोग किया जाता है इस कारण उसमें वायरस फैलने का खतरा कम है। फिर भी विभाग ने इस पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।
Corona in Jalandhar ; विधायक सहित 41 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे
मिट्ठा बाजार के कांग्रेसी नेता के पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस विधायक बावा हैनरी, 14 पार्षदों के अलावा राशन बांटने वाली टीम के सदस्य और राशन बेचने वाले डीलर भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। विभाग की ओर से रविवार को उक्त लोगों सहित 41 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिला प्रशासन के आदेश पर सैंपल सुबह के अलॉट में भेजे गए ताकि वीआइपी लोगों की रिपोर्ट जल्दी आ सके और तनाव से मुक्ति मिले।
Corona in Jalandhar ; कोरोना मीटर
- कुल केस – 24
- रविवार को मिले केस – 7
- मौते – 2
- रिकवरी – 4
- Horoscope Today 27 June: मेष, मिथुन और तुला राशि वालों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना, पढ़ें दैनिक राशिफल
- Amarnath Yatra 2022: मौसम खराब होने पर आधार शिविरों में रोकी जा सकेगी तीन दिन की यात्रा, सेना ने भी तैयार किए हैं 1800 टेंट
- वायु सेना : अग्निपथ योजना के 3000 पदों के लिए तीन दिन में मिले 56960 आवेदन, पांच जुलाई को बंद हो जाएगा पंजीकरण
- IND vs IRE T20 Highlights: दीपक हुड्डा के दम पर भारत ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ली
- तस्करी का नापाक तरीका: अब ईंटों में नशा भरकर भेज रहा पाकिस्तान, भारतीय सीमा में फेंकते हैं तस्कर, सुरक्षा एजेंसियां चौकस