जालंधर (PMN): कमिश्नरेट पुलिस ने गन प्वाईंट पर लूट और चोरी को अंजाम देने वाले और शराब के ठेके तोड़कर शराब चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अपराधीयों को गिरफ़्तार किया, जिनसे 3 पिस्टल सहित 10 ज़िंदा कारतूस, लूट और चोरी का सामान, सोने के गहने, चाँदी के बर्तन, दोपहिया वाहन और नकदी बरामद की गई है। इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों की गिरफ़्तारी के साथ काफ़ी समय से अनटरेस चले आ रहे 14 केस ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की है जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया सी.आई.ए स्टाफ-1 की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि निहाल सिंह निवासी गौतम नगर जालंधर, रोहित कुमार उर्फ मक्कड़ निवासी बैंक कालोनी कबीर विहार जालंधर, विक्की निवासी राज नगर मौजूदा निवासी कृष्णा नगर जालंधर, जगप्रीत उर्फ गोपी निवासी चूना भट्टी राज नगर जालंधर, रोहित शर्मा निवासी कृष्णा नगर जालंधर इत्यादि पिछले कई महीनों से अवैध हथियारों से लैस होकर लूट-पाट, स्नैचिंग, घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को दिन और देर रात के समय अंजाम देते थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुलजिमों विरुद्ध थाना डिविज़न नंबर 02 जालंधर में आइपीसी धारा 392,379 -बी, 379, 380, 454, 457, 482, 411 और आरमज़ एक्ट की धारा 25 -54 -59 अधीन थाना डिविज़न नंबर 02 जालंधर में मुकदमा नं. 140 दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि जुर्म के ख़िलाफ़ शुरु की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत कमिश्नरेट पुलिस और सी.आई.ए स्टाफ ने केस की गहराई के साथ जांच करते हुए चार अपराधियों निहाल सिंह, रोहित उर्फ मक्कड़, मनजिन्दर सिंह उर्फ विक्की और जगप्रीत उर्फ गोपी को मेन रोड वर्कशॉप चौक नज़दीक दाना मंडी से और पांचवे आरोपी रोहित शर्मा उर्फ रवि को जेपी नगर पार्क जालंधर से गिरफ़्तार किया।