जालंधर (PMN) : पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के युथ क्लब की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति के गीतों की एक ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई। इ
स प्रतियोगिता में कॉलेज की अलग अलग स्ट्रीम की छात्राओं ने देश भक्ति के गीत गाते हुए अपनी वीडियो बना कर भेजी । संगीत विभाग के मुखी श्रीमती अनु मल्होत्रा ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में बी. कॉम. सेमेस्टर प्रथम की छात्रा कुमारी तनीषा ने प्रथम पुरूस्कार हासिल किया, बी. कॉम सेमेस्टर प्रथम कुमारी पुनिता ने द्वितीय एंव कुमारी ख़ुशी शर्मा ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया। बी.कॉम फाइनेंसियल सर्विसेज की कुमारी स्वाति शर्मा ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने विजेताओं को बधाई दी।