जालंधर (PMN) : पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का पी जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी सेमेस्टर द्वितीय का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा। जिसमें कुमारी कीर्ति शर्मा 650 में से 557 अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही। कुमारी रेनू बाला एंव काजल 555 अंक प्राप्त करके कॉलेज में द्वितीय स्थान पर रही एंव कुमारी लवली मल्होत्रा 537 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी।