जालंधर (PMN): कर्फ्यू खुलने के बावजूद कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक मखदूमपुरा में रहने वाली सिविल अस्पताल में तैनात 27 वर्षीय नर्स, श्रीमन अस्पताल की 22 साल की नर्स और दादा कॉलोनी में रहने वाले 25 साल के युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है। ये नर्से कोरोना प्रभावित मरीजों के वार्ड में ड्यूटी दे रही थीं। इससे पहले लुधियाना में सेहत विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट में आरपीएफ के जवान को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। 46 वर्षीय जवान नकोदर का रहने वाला है। उसका लुधियाना में ही इलाज चल रहा है।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में मरीजों की संख्या 221 तक पहुंच गई है। लुधियाना वाले केस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही उसे जालंधर की सूची में शामिल किया जाएगा।
सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरिंदर पाल सिंह का कहना है कि सिविल अस्पताल के नौ मरीजों को छुट्टी देकर घर में आइसोलेशन करने के लिए भेजा गया। फिलहाल सिविल अस्पताल में कोरोना के 15 मरीज ही दाखिल है।