PMN (Pawan): आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से चीन द्वारा भारतीय फौज पर हमला किया गया के विरोध में चीन का पुतला माता रानी चौक मॉडल हाउस में फूफा गया । इस दौरान चीन का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।
कोई भी भारतीय ना तो चीन का कोई समान और ना ही किसी तरह का कोई वस्तु का उपयोग करेगा इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री करण चौहान, बजरंग दल के सह संयोजक इंदरजीत झा ,बजरंग दल के सहयोग सह संयोजक विशाल भारद्वाज मिलन केंद्र प्रमुख धीरे गई धीरज घई, विद्यार्थी प्रमुख सचिन पासी, वरुण सिंह गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल, साहिल शर्मा,किशोर कुमार शुक्ला , गौरव क्वात्रा, अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे