जालंधर(PMN):आज भारतीय जनता पार्टी के जालंधर वेस्ट की ओर भाजपा पंजाब प्रवक्ता महेंद्र भगत जी के निर्देश से माता रानी चौक मॉडल हाउस में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर भाजपा पार्षद वरेश मिंटू ने कहा क्रोना महामारी के चलते लोकडॉन के दौरान लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है पंजाब सरकार द्वारा लोगों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई भाजपा नेताओं ने मांग की कि पंजाब सरकार बिजली के बिल पानी के बिल स्कूलों की फीस को तुरंत माफ करें अगर ऐसा नहीं किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष रितेश निहंग सुदेश भगत देशराज राजपूत नवीन सोनी एडवोकेट सुरेंद्र मोहन पार्षद पति प्रभु दयाल मदनलाल संदल गोपालदास संगम विश्व महिंदरू आदि उपस्थित हुए।