जालंधर (PMN) : नए नियुक्त किए गए चेहरों के नाम इस प्रकार एडवोकेट दिव्यांशु शर्मा और सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में और एडवोकेट अमित शर्मा अतिरिक्त कार्यालय प्रभारी के रूप में। इस मौके पर मौजूद एडवोकेट गोल्डी, गांधी दविंदर राणा महामंत्री रोबिन सेठी महामंत्री आरके भल्ला प्रभारी लीगल सेल कुणाल सच्चर सचिव शिवम बसरा कैशियर गौरव आनंद उपाध्यक्ष नकुल कोली उपाध्यक्ष मनदीप कंवर सही जैन सदस्य योगेश कौशल सदस्य अजय सदस्य प्रो मोनिका खन्ना आदि मौजूद थे।