जालंधर से बड़ी खबर है। कोरोना वायरस से शहर में पहली मौत हो गई है। कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा एग्निश के पिता प्रवीण कुमार की ईलाज दौरान मौत हो गई है। उन्हें कल ही कोरोना पॉजिटिव हुआ था और उसके बाद से वह वेंटीलेटर पर थे। आज सुबह उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद मिट्ठा बाजार के लोगों में दहशत सी फैल गई है। बता दें कि दीपक विधायक जूनियर बावा हैनरी का करीबी है। बावा हैनरी और अवतार हैनरी आज होम क्वारंटाइन हो सकते हैं। उसने हैनरी के साथ मिलकर लंगर भी बांटा था
Comments 1