जालंधर | जालंधर में लूटपाट और चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर की न्यू डिफेंस कॉलोनी में सुबह एक घर में घुसे दूसरे दो लुटेरों ने गन पॉइंट के बल पर 10 लाख रुपए का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
दोनों आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। दोनों आरोपी काले रंग की एक्टिवा कर रहे थे उन्होंने नंबर प्लेट तोड़ी हुई थी।