जालंधर (PMN): देहात पुलिस के थाना भोगपुर की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित तस्कर और वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी नाकाबंदी के दौरान कुरैशियां मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि आरोपी ट्रक न:पी बी 11 सी एन 8955 में सवार हो कर नशा सप्लाई करने हेतू ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 25 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है।आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जस्सी पुत्र जगदेव सिंह वासी पिंड भड़ी, फतेहगढ़ साहिब के तौर पर बताई जा रही है। इसी तरह सूचना के आधार पर 18 लाख की ठगी के मामले में वांछित आरोपी महिला सिमरन कौर उर्फ देवा पत्नी सुखविंदर सिंह वासी बुटरा को गिरफ्तार किया है।