पंजाब मीडिया न्यूज़ (पवन): Bajrang Dal Jalandhar: बजरंग दल – बस्ती बावा खेल विधानसभा हलके में नगर निगम द्वारा कब्रिस्तान के लिए 8 कनाल भूमि देने का मामला गरमाता जा रहा है। इस अलॉटमेंट के विरोध में जहां पार्षद लखबीर सिंह बाजवा और पार्षद पति विनीत धीर ने मोर्चा खोल दिया है वहीं बजरंग दल ने पूरा समर्थन किया।
बजरंग दल के सह संयोजक इंद्रजीत झा ने कहा है कि वह जगह कबीर पार्क के नाम पर आलट हुए है और पंजाब सरकार ने उसे कब्रिस्तान के लिए दे रही। जो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को मंजूर नहीं है यदि सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो बजरंग दल कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेगे