jalandhar(PMN):जिले में एक जून से ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए बस स्टैंड के नजदीक स्थित आरटीए के ड्राइविंग ट्रैक पर प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस की 40 अप्वाइंटमेंट मिलेंगी लेकिन यह पक्के या लर्निंग की हैं, इसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। आरटीए सेक्रेटरी बरजिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। शारीरिक दूरी के लिए वहां गोले लगा दिए गए हैं जबकि सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रैक के गेट पर ही शरीर का तापमान चैक करने वाला थर्मल इन्फ्रारेड थर्मामीटर रखा जाएगा। अगर किसी को बुखार हुआ तो उसे ट्रैक पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की अप्वाइंटमेंट का समय कर्फ्यू के दौरान ट्रैक बंद होने से निकल गया, अब उन्हें दोबारा अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। हालांकि वे इस बारे में अधिकारियों से बातचीत कर कोई राहत देने की कोशिश जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू के दौरान जो DL एक्सपायर हो गए, उनकी अवधि अब 30 जून तक मानकर सुविधा दी जाएगी।