जालंधर (गिरीश कुमार) : बस्ती दानिशमंदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर तालाब सैर गाह लाला हुकमचंद सूरी में इन दिनों कार सेवा चल रही है। लाला हुकम चंद सूरी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से यहां धार्मिक काम और मैडीकल कैंप भी लगाए जाते है। लाला हुकम चंद सूरी वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सूरज सूरी का कहना है कि मंदिर उनके बुजुर्गों ने परिवार के पूजा पाठ के लिए बनाया था। बता दे कि यहां जन्माष्टमी पर सूरी परिवार के सभी नवजन्में बच्चे के मुंडन उन की तीसरी जन्माष्टमी पर किये जाते है और लंगर लगाया जाता है और श्री रघुनाथ मंदिर की तरफ से झांकियां भी आती है। सुरज सूरी ने जारी बयान में कहा है कि ये सारी जगह लाला हुकमचंद सूरी परिवार की है और दान नहीं की गई। इस जगह का इंतकाल आज भी लाला हुकम चंद सूरी परिवार के वारिसों के नाम पर माल महकमे में दर्ज है। दरअसल एक दैनिक समाचार पत्र में पिछले साल 29 दिसंबर को प्रकाशित समाचार में शिव मंदिर पहाड़ी वाला चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य सोनू चौहान ने कहा था कि सूरी परिवार के बुजुर्गों ने मंदिर के लिए जमीन दान दी थी।