जालंधर(पवन कुमार): पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं जालंधर शहर के मिल्क बॉर चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब नाके पर खड़ें पुलिस मुलाजिम पर एक ‘बिगड़ैल’ युवक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मी़डिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिमों ने अर्टिगा कार सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक ने थाना 6 के ए.एस.आई. मुल्ख राज पर गाड़ी चढ़ा दी। इतना ही नहीं युवक मुलाजिम को बोनेट पर काफी दूर तक घसीटता ले गया। वहीं मौके पर एडिशनल एस.एचओ. गुरदेव सिंह ने पीछा करके बड़ी मुश्किल से कार सवार युवक को दबोचा। ख़ुद को पुलिस में घिरा हुआ देख कर नौजवान ने माफी मांगीं।
गिरफ़्तार नौजवान की पहचान अनमोल के रूप में हुई है और जालंधर पुलिस की तरफ से अनमोल सहित उसके पिता परमिन्दर सिंह के खिलाफ हत्या करने की कोशिश सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।