जालंधर | पंजाब के जालंधर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मशहूर चड्डा मोबाइल हाउस के मालिक के घर में काम करने वाली 14 साल की नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना न : 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की टीम ने विभिन्न दृष्टिकोणों से जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मृतक लड़की की पहचान अंजलि वासी जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। थाना दो के एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि उनको चड्ढा मोबाइल हाउस के विशाल चड्ढा में फोन करके सूचना दी कि उनके घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की ने फंदा लगाया है, उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टरों ने नाबालिग लड़की को मृत घोषित कर दिया।