Jalandhar शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप आज भी जारी है। मिली जानकारी अनुसार शहर में आज 9 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है। पटियाला के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज 261 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 221 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, बाकी की रिपोर्ट्स में से अभी तक 9 पॉजिटिव टेस्ट पाए गए है। ये केस राज नगर, बस्ती बावा खेर, करोल बाग, संत नगर, राजा गार्डन और बस्ती शेख अड्डा के बताए जा रहे है। इस से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 78 हो गयी है।