जालंधर (PMN): कोरोना की रफ्तार आज भी तेज देखने को मिल रही है। मिली जानकारी मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को आज अभी तक 9 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। आज आए पॉजिटिव मरीजों में 6 गदईपुर क्षेत्र के बताए जा रहे है जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है, वही 2 यूपी-बिहार से लेबर के काम के लिए वापिस आए लोगों में से है। बीते दिन भी जालंधर में कोरोना के 45 मरीजों की पुष्टि हुई थी।